कांग्रेस ने पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता….
February 7, 2018
हिमाचल, कांग्रेस पार्टी ने आज पूर्व मंत्री कई नेताओं पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 37 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है.
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश को अमलीजामा पहनाते हुए चुनाव प्रत्याशी, ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी की सिफारिशों पर कार्रवाई की गई है. पार्टी से निकाले गए सदस्यों में पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष रंगीलाराम राव, पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष टेक चंद डोगरा, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, और एनएसयूआई अध्यक्ष करुण शर्मा जैसे बड़े पदाधिकारी शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी से निकाले गए नेताओं में पूर्व मंत्री एवं पार्टी उपाध्यक्ष रंगीलाराम राव, विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट, टेक चंद डोगरा पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र नाचन, रघुवीर सिंह पूर्व विधायक लाहौल-स्पीति, प्रोमिला देवी पूर्व प्रत्याशी भोरंज चुनाव क्षेत्र, युपेंद्र कांत मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष एनएसयूआई एवं पूर्व चैयरमैन एचपीएमसी विधान सभा क्षेत्र आनी, करुण शर्मा एनएसयूआई अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र ऊना, मनजीत डोगरा पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्र बड़सर, कुलदीप बैदी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सुजानपुर, जुगल किशोर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हमीरपुर,शामिल है.