नई दिल्ली, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी विधेयक को पारित किए जाने के दौरान राज्यसभा में उपस्थित नहीं रहकर संसद की अवमानना की है। पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, यह दुख का विषय है कि प्रधानमंत्री उस विधेयक को पारित किए जाने के दौरान उपस्थित रहने के लिए पांच मिनट का समय नहीं निकाल पाए जिसको उन्होंने बहुत प्रगतिशील और क्रांतिकारी बताया था। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर नहीं थे। वह संसद के अपने कार्यालय में बैठे थे। यह संसद की अवमानना है। रमेश ने कहा कि आजाद भारत में यह पहला मौका था जब संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे।