नई दिल्ली, राज्यसभा में आज कांग्रेस ने सरकार पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास एवं विरासत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं ग्रंथालय (एनएमएमएल) में ऐसे नेताओं के नामों को जगह दी जा रही है जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा है। सरकार की ओर से इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा गया कि आजादी की लड़ाई में केवल नेहरू एवं गांधी परिवार ने ही योगदान नहीं दिया बल्कि लाखों अन्य नेताओं ने भी कुर्बानियां दी थीं और उनके बलिदान को भुला दिया गया
।शून्यकाल में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हम उन नेताओं को सम्मान दे रहे हैं जिनके आजादी की लड़ाई में योगदान को वह स्थान नहीं दिया गया जो दिया जाना चाहिए था। हम वह इतिहास दिखाएंगे जिसे आपने छिपाया है। हम उसे भी आगे ले जाएंगे जिसे आपने दिखाया है। नकवी ने कहा कि सरकार दुनिया को उन नेताओं की भूमिका, उनका योगदान बताएगी जिन्हें भुला दिया गया। उन्होंने कहा, हमारा इरादा देश के महान नेताओं का अपमान करने का नहीं है।