शिमला, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सरकार की “अटल आशीर्वाद योजना“ में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता कुशाल जेठी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चों के लिए “बेबी केयर किट“ दिये जाते हैं, जिसमें 15 वस्तुएं होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में इन वस्तुओं का मूल्य लगभग 500 रुपये है जबकि यह किट 1074.98 रुपये में खरीदी गई हैं। इसके अलावा किट में जो वस्तुएं दी गई हैं वह घटिया गुणवत्ता की हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस कंपनी से किट खरीदे जा रहे हैं उसका टेंडर 31 जनवरी को समाप्त हो चुका है पर फिर भी उससे किट खरीदने का सिलसिला जारी है। उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो या किसी मौजूदा न्यायाधीश से करवाई जानी चाहिए और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।