कांग्रेस ने लगाया आरोप,गंदे पानी में करना पड़ा गणेश प्रतिमा विसर्जन

बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शहर कांग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि शहर की गंदगी और दूषित नालियों के पानी की वजह से लोगों को गंदे पानी में ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करना पड़ा।
ज्ञापन में अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग ने कहा कि हाल ही में गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन झिंगहाघाट पर किया गया था।
इस दौरान विसर्जन स्थल पर नदी के मुहाने बंद होने के कारण शहर की गंदगी और दूषित नालियों के पानी की वजह से लोगों को गंदे पानी में ही विसर्जन करना पड़ा। मिर्जा तारिक बेग ने इसे बेहद अनुचित करार देते हुए कहा कि यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व आ रहा है, जिसमें मां दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इसको दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन स्थल पर तत्काल साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिमा का विसर्जन साफ सुथरे जल में हो।