कांग्रेस ने 10 दिनों में, किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था- राहुल गांधी

rahul-gandhi_650x400_81482400508बहराइच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीने कहा है कि कांग्रेस ने मात्र 10 दिनों में देश के किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया था। शनिवार को हुई रैली के दौरान कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा, क्योंकि उसी समय अजान शुरू हो गई थी। राहुल ने कहा, जब हमने देश के किसानों का कर्जा माफ किया था तो मनमोहन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री थे। बिना किसी वादे के यूपीए सरकार ने मात्र 10 दिनों में देश के किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया था।

राहुल नानपारा स्थित सआदत इंटर कालेज में क्षेत्रीय उम्मीदवार वारिस अली के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि अचानक चुप हो गए। उस समय पास की मस्जिद में अजान हो रही थी। राहुल अपनी जनसभा के दौरान एक बार और चुप हो गए। इस बार वह यह बताने के लिए एक मिनट चुप रहे कि जब उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर मोदी के पास पहुंचे थे और किसानों की समस्या की बताई तो मोदी किस तरह मौन हो गए।

Related Articles

Back to top button