कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाया

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी नेता अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को गुरुदास कामत की जगह राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, महासचिव के रूप में गहलोत के साथ चार सचिव राजीव साटव, हर्षवर्धन सकपाल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी होंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी के नए दल को गुजरात के मामलों को देखने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं में सुधार की उम्मीद कर रही है। बयान के मुताबिक, कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Related Articles

Back to top button