कांग्रेस प्रवक्ताओं को मिला ये फरमान..

नयी दिल्ली,  सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की करारी पराजय को लेकर खलबली मची हुई है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं से कहा है कि वह टेलीविजन की बहस से एक महीने तक दूर रहें।

कांग्रेस का यह फरमान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए जारी किया। सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा “कांग्रेस ने एक माह तक टेलीविजन पर होने वाली चर्चाओं में प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। सभी मीडिया.. चैनलों .. संपादकों से अनुरोध है कि वह अपने कार्यक्रमों में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को नहीं रखें।”

Related Articles

Back to top button