Breaking News

कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी और शून्यकाल नहीं हो सका।

सभापति जगदीप धनखड़ के सुबह सदन में आते ही विपक्षी सदस्यों विशेषकर कांग्रेस के सदस्यों ने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया, हालांकि श्री धनखड़ ने इसी दौरान आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाये।

इसके बाद उन्होंने कहा कि आज भी नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं। इसी दौरान वह सदस्यों के आचरण काे लेकर कुछ कहने लगे, तभी कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा के साथ- साथ नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामा बढ़ता देख सभापति ने सदन के नेता और विपक्ष के नेता को उनके कक्ष में आकर मिलने के लिए कहते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।