लखनऊ , उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को सपा, बसपा, कांग्रेस व अकालीदल समेत विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी।
श्री सिंह ने बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व बसपा को-आर्डिनेटर अजीत बालियान (अलीगढ़), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य एवं युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय शंकर द्विवेदी (जौनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रीति तिवारी (कानपुर), देवरिया के बरहज से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुरलीमनोहर जायसवाल, देवरिया से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभय नाथ त्रिपाठी, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सोनम किश्ती, शिरोमणी अकालीदल के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा (सहारनपुर) तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले वैभव चतुर्वेदी (संतकबीर नगर) को भाजपा परिवार में शामिल किया।
श्री बग्गा अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुये वहीं अन्य दलों के नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद वाली पार्टी नहीं है, बल्कि दलित, वंचित, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए दिन-रात कार्य करने वाली पार्टी है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास साथ लेकर सबके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता किसी भी उच्च पद पर पहुँच सकता है। आगामी समय में मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा साहसिक निर्णयों के साथ हमें जन-जन तक पहुँचना है।