Breaking News

कांग्रेस सांसद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा

सीतापुर, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ सीतापुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि कोतवाली नगर क्षेत्र की एक युवती ने 15 जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्री राठौर पिछले चार वर्षो से पीड़िता को शादी का झांसा और राजनीतिक करियर में मदद का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। पीड़िता ने अपने कथन के समर्थन में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और काल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करायी है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे सांसद से लगातार धमकी भी मिल रही हैं। पीड़िता और आरोपी सजातीय हैं।

उन्होने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर में 17 जनवरी को विभिन्न आपराधिक धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज करा लिये गये हैं। इस मामले की जांच के साथ पीडिता काे सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गयी है।