नई दिल्ली, कोरोना के मद्देनजर इस बार कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। वहीं, जलाभिषेक के लिए स्थानीय गाइड लाइन का पालन करना होगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। तीनों मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा को स्थगित करने पर सहमति जताई। सीएम रावत ने कहा कि कांवड़ संघों और संत महात्माओं ने भी इस बार कांवड़ यात्रा स्थगित करने का प्रस्ताव दिया था।
तीनों मुख्यमंत्रियों का मानना था कि कोविड-19 को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठे होने को रोका जाए। अलबत्ता, लोग जलाभिषेक स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए कर सकते हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत जल्द ही इस बारे में राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित राज्यों के आला अफसर भी मौजूद रहे।