लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने यूपी की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। उन्होने कांशीराम ग्रीन इको गार्डन की लगातार हो रही अनदेखी और उपेक्षा पर योगी सरकार को चेतावनी दी है।
कांशीराम ग्रीन इको गार्डन की लगातार हो रही अनदेखी और उपेक्षा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि पहले आग की घटना और अब वहां लगी मूर्तियों की चोरी ने मामले को काफी गम्भीर बना दिया है, जिसके प्रति राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके। इससे पहले भी वीआईपी. रोड पर स्थित इको गार्डन और अन्य स्मारकों के रख-रखाव पर भी समुचित ध्यान के सम्बन्ध में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि ग्रीन इको गार्डन जनहित का सार्वजनिक पार्क है जो राज्य की राजधानी लखनऊ की शोभा है। दलितों और पिछड़ों में जन्मे महान सन्तों, गुरुओं एवं महापुरुषों के आदर-सम्मान से जुड़े होने के कारण इन स्थलों से करोड़ों लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। कांशीराम एवं बसपा के समर्थक काफी बड़ी संख्या में इन स्थलों के दर्शन हेतु लगातार लखनऊ आते रहते हैं।