चैम्सफोर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके श्रीलंका के महान बल्लेबाज संगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक जड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस कारनामें के साथ ही संगाकारा ने अपने क्रिकेट करियर का 99वां शतक लगाया है। काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए नाबाद 177 रनों की पारी खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
सरे की ओर से लगातार पांच शतक जमाने वाले संगकारा पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। 2015 वर्ल्ड कप के दौरान कुमार संगकारा ने इतिहास रचा था। वे वनडे में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। यही नहीं, वे किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि 2017 संगकारा का आखिरी काउंटी सत्र होगा। इसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी। इस सत्र के बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।