कानपुर और लखनऊ में आज से खरीदे जा सकेंगे आईपीएल मैचो के टिकट

कानपुर, ग्रीन पार्क में 10 और 13 मई को होने वाले गुजरात लायंस के दो आईपीएल मैचो की बिक्री आज से कानपुर में काउंटर के जरिये शुरू हो गयी है। कानपुर में आज से 10 स्थानों पर आईपीएल के टिकट खरीदे जा सकते है जबकि लखनऊ में आज 22 अप्रैल से पांच स्थानों पर इन दोनो मैचो के आईपीएल टिकट खरीदे जा सकेंगे।

सत्ता जाते ही मुलायम सिंह के घर पर बिजली विभाग का धावा, थमाया लाखों का बिल

आईपीएल के टिकटो की आनलाइन बिक्री एक सप्ताह पहले ही शुरू हो चुकी है और कम कीमत वाले सारे टिकट पहले ही आन लाइन बिक चुके है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया कि आज कानपुर शहर में दस स्थानों पर आईपीएल टिकट मिलने शुरू हो गये है। यह टिकट 1000, 1500, 2500, 4000 व 14 हजार रूपये के है। एक व्यक्ति को दस से अधिक टिकट नही मिलेंगे।

जानिये, मायावती ने किन्हे सौंपा, लखनऊ और कानपुर के मेयर पदों का प्रभार

टिकट खरीदने के लिये पैनकार्ड की फोटोकापी देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पैनकार्ड की अनिवार्यता इनकम टैक्स विभाग के निर्देश पर की गयी है और इसका ब्यौरा इनकम टैक्स विभाग को जायेगा। इसी लिये किसी भी एक व्यक्ति को दस से अधिक टिकट नही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ के बहुत से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने कानपुर आते है इसलिये उनकी आसानी के लिये कल से लखनऊ में भी पांच काउंटर आईपीएल टिकटो के लिये खेले जायेंगे।

मायावती ने किया, बसपा में बड़ा फेरबदल

Related Articles

Back to top button