Breaking News

कानपुर- कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागा प्रशासन, ताबड़तोड़ छापेमारी

coldकानपुर, जनपद के शिवराजपुर में हुए कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागे जिला प्रशासन ने जीटी रोड के सभी कोल्ड स्टोरेजों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल गहनता से हो रही है। मानकों में छोटी सी भी कमी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

शिवराजपुर के महीपालपुर में स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार हुए अमोनिया रिसाव के बाद विस्फोट से धाराशाही हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 40 के करीब मजदूर घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद नींद से जागा जिला व पुलिस प्रशासन अब कार्रवाईयों में जुट गया है। कटियार कोल्ड स्टोरेज हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन के अफसरों ने गुरूवार को जनपद के जीटी रोड में बने कोल्ड स्टोरेजों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। कार्रवाई के दौरान एसीएम सहित खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ भंडारण का लेखा-जोखा रखने वाले अफसर व कर्मी सभी कोल्ड स्टोरेजों के दस्तावेजों की जांच में जुट गए। जांच में हर छोटी से छोटी बारीकी अब अफसर निकाल रहे हैं। दस्तावेजों को पूरा करने के लिए मालिक अब अफसरों की मान-मनौव्वल कर रहे है। यहीं नहीं कुछ दिनों की महौलत देकर दस्तावेजों को पूरा किए जाने की बात तक कह रहे है। हालांकि की डीएम के सख्त तेवर भांपते हुए मानकों को दरकिनार कर चलाए जा रहे कोल्ड स्टोरेजों पर संबंधित विभागों के अफसर कार्रवाई करने की बात कह रहे है। इसका असर भी देखा गया कि कटियार कोल्ड स्टोर के साथ दस्तावेजों की खानापूरी कर चलाए जा रहे तीन अन्य कोल्ड स्टोरेजों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ अफसर अन्य कार्रवाई में जुट गए हैं। आखिर अब तक क्यों थे अफसर चुप कोल्ड स्टोरेज हादसे के बाद जागे अफसर अब भले की कार्रवाई में जुट गए हो, लेकिन सवाल यह उठाता है कि कई लोगों की जान जाने के बाद ही आखिरकार अफसर व सम्बंधित विभाग की नींद क्यों टूटती है। बड़े पैमाने पर चल रहे इन कोल्ड स्टोरों की रूटीन जांच आखिर क्यों नहीं की जा रही थी। अफसरों के पास इनमें भंडारण तक का लेखा-जोखा नहीं था। जिस तरह से हादसे के बाद अफसर कार्रवाई करने का ढिढौरा पीट रहे हैं उससे साफ है कि कहीं न कहीं मानकों के अनदेखी कर चलाए जा रहे इस कारोबार से जुड़े लोग बिना सेटिंग के तो नहीं चल रहे होंगे। बताते चलें कि ऐसा ही हादसा चकेरी के जाजमऊ में सपा नेता की अवैध बिल्डिंग गिरने के बाद भी अफसर जागे और कार्रवाई में जुट गए थे। डीएम कौशल राज शर्मा ने इसको लेकर जांच कर सम्बंधित अफसरों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *