Breaking News

कानपुर-गैस रिसाव के बाद धमाके से कोल्ड स्टोरेज धराशायी, पांच मरे

gas_sataion_blastकानपुर,  उत्तर प्रदेश में कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आज अमोनिया गैस के रिसाव से हुए धमाके के कारण शीतगृह का अधिकांश हिस्सा धराशायी हो गया जिससे अब तक पांच मजदूराें की मृत्यु हो गई चुकी और नौ घायलों को निकालकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में कई लोगों के अभी दबे होने की आशंका है ।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे शिवराजपुर इलाके में कटियार कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण हुए भीषण धमाके के साथ शीतगृह का अधिकांश हिस्सा धराशायी हो गया जिससे कई कर्मचारी उसके नीचे दब गये। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मोचक बल ;एनडीआरएफद्ध की टीम के दस सदस्य बचाव एवं राहत कार्य में लगे हैं।

उन्होंने बताया कि युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत का काम जारी है । उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर के दो हिस्सों से आलू एवं मलबा हटा दिया गया है लेकिन तीसरे हिस्से में मलबा और आलू हटाये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है । आलू की बोरियों के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही थी । बडी मशीनों के माध्यम से क्षतिग्रस्त कोल्ड स्टोर की छत को हटाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई है अौर नौ घायलों का हैलट अस्पताल में उपचार चल रहा है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है।

मौके पर एनडीअारएफ टीम के अलावा बडी संख्या में दमकलकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है जो अभी कार्य अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *