कानपुर, ग्रीन पार्क में होने वाले टी-20 मैच में असुविधाओं से निपटने के लिए इस बार एक नया इंट्री गेट बनाया गया है। 11 ए नाम से बने इंट्री प्वाइंट से डाॅयरेक्टर पवेलियन की पार्किंग इसमें होगी, यह क्षेत्र टीन शेड से पैक रहेगा। मैच ड्यूटी व गेट पर लगे अधिकारी प्लेयर्स की इंट्री, गैलेरी में विशेष ध्यान दें। यह बात सोमवार को स्टेडियम के मीडिया हॉल में डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कही। उन्होंने महत्वपूर्ण जोन के बारे में अधिकारिओं को निर्देश देते हुए कहा कि मैदान की तरफ से प्लेयर्स के बैठने वाली जगह में पब्लिक की भीड़ न आने पाए। डाॅयरेक्टर पवेलियन से ऊपर की तरफ जाने में बच्चों, महिलाओं को आसानी से इंट्री हो। सीट नम्बर के हिसाब से सभी बैठे ताकि किसी को असुविधा न हो। इसके लिए सिविल डिफेन्स के व्यक्ति तैनात किये जाएंगे। वीआईपी पवेलियन सेक्टर मजिस्ट्रेट देखेंगे। टिकट में प्रिंट सही तरीके से जांचने के बाद ही दर्शकों को इंट्री दें। शाम 4 बजे के बाद इंट्री बंद हो जायेगी। गाड़ियां के इंटर करने के साथ ही उसमें सवार लोगों के पास है या नहीं यह भी चेक कर लें। ए, बी गवर्नर बालकनी के लिए एक नम्बर गेट से इंट्री होगी। सी बालकनी की जितनी क्षमता निर्धारित की गई है उतने लोग ही बैठे, यह सुनिश्चित करवाया जाये। मीडिया जोन में सही तरीके से इंट्री हो। चारों जेनरेटर फ्लड लाइट के सही स्थिति में हो और उनका मेंटिनेंस की टीम भी साथ मौजूद रहे। सोफे की लाइन एक हो, बाकि जगह कुर्सी का उपयोग करें ताकि ज्यादा जगह उपलब्ध हो। सभी सफाई कर्मी उपकरण के साथ मौजूद हो व शौचालय, बाथरूम की साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। मैच से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को 3ः30 बजे ड्यूटी रिहर्सल होगा। डीएम ने निर्देश देते हुआ कहा, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोन देखे, कमी हो तो बताये। इस अवसर पर एडीएम सिटी के.पी. सिंह, एसपी सिटी सचिन्द्र पटेल, एडीएम एल/ए समीर वर्मा, प्रभारी डी. डी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।