Breaking News

कानपुर टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

criketनई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। सबसे महंगा टिकट वीआईपी पैवेलियन का 6000 रूपए का है जबकि सबसे सस्ता टिकट ई पब्लिक गैलरी का 200 रूपए का होगा। स्टूडेंट गैलरी का टिकट भी 200 रूपए का रखा गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि आज से टी20 मैच की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। सभी टिकेट बुक माय शो के जरिये ही बुक हो सकेंगे।

वीआईपी पवेलियन की 2600 सीटों के लिये प्रत्येक टिकट 6000 रूपए की होगी जबकि पवेलियन बालकनी की 1525 सीटों का प्रत्येक टिकट 5000 रूपए का होगा। अन्य पवेलियन के टिकटों की कीमत 4000, 2500 और 1500 रूपए रखी गई है। सबसे सस्ते टिकट ई पब्लिक के 200 रूपए में उपलब्ध हैं जिनकी संख्या 2000 है। इसके अलावा छात्रों के लिए भी बी स्टूडेंट पवेलियन का टिकट 200 रूपए रखा गया है। इस गैलरी की क्षमता भी 2000 सीटों की है। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की क्षमता 39400 सीटों की है लेकिन बालकनी में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए फिलहाल क्षमता केवल 25711 सीटों की रह गई है। यह ग्रीन पार्क पर पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इससे पहले यहां पिछले साल आईपीएल के दो मैचों का आयोजन हो चुका है। खन्ना के मुताबिक मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होटलों में टीमों के लिए कमरे बुक किए जा चुके हैं और जिला तथा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर बैठक हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *