कानपुर, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एटीएस व संदिग्ध आतंकी से मुठभेढ़ अभी चल ही रही थी कि कानपुर में भी एक आतंकी को एटीएस ने धर दबोचा। यह सभी आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे होने की बात सामने आ रही है।
सिमी का गढ़ रहा कानपुर को एक बार फिर आतंकी अपने को यहां पर महफूज मान रहें है। सूत्रों की माने तो कानपुर देहात के पुखरायां व रूरा रेल हादसे के दौरान यहीं रूककर आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया। मंगलवार को मध्य प्रदेश एटीएस की सूचना पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने चकेरी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के जे.के. कॉलोनी ताड़ बगिया से फैजल नाम के संदिग्ध आतंकी को उस धर दबोचा जब लखनऊ में एटीएस एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ने के लिए मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रही थी। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि एटीएस ने संदिग्ध को उठा ले गई है। जो अब तक जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार फैजल विगत पांच साल से यहां पर रह रहा था। वह किस मकसद से रह रहा था और कहां का है। जांच की जा रही है और आस-पास के लोगों व कुछ अन्य संदिग्धों पर भी नजर गड़ा दी गई है।