कानपुर में पिता ने की नाबालिग और उसके प्रेमी की हत्या

कानपुर,  उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने अपनी नाबालिग पुत्री और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बिराहिनपुर गांव निवासी ट्रक चालक शिवआसरे की 16 वर्षीय पुत्री के गांव के ही बैजनाथ के इकलौते नाबालिग पुत्र शालू उर्फ कल्लू (17) से प्रेम संबंध थे। अक्सर दोनों परिवारों में इसको लेकर विवाद होता था। गुरुवार को शिवआसरे पत्नी व दो बच्चो को लेकर बांदा के बरुआ गांव में साले की शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर मे बड़ी बेटी के अलावा उसका भाई था।

रात करीब 12 बजे शालू प्रेमिका से उसके घर आ गया। इसकी भनक लगते ही सपना के चाचा ने मुख्य दरवाजे में ताला बंद कर अपने भाई को सूचना दे दी। शनिवार सुबह बांदा से पहुंचे पिता शिव आसरे ने भाई दीपक व रामआसरे के साथ मिलकर बेटी और उसके कथित प्रेमी की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या मेें प्रयुक्त हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button