कानपुर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से कानपुर के ग्रीन पार्क पर शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए आज दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। ये टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास का 500वां टेस्ट है। न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पिछले 28 सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। कीवी टीम ने पिछली बार सन 1988 में भारत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मात दी थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों भारत में 14 बार सफेद कपड़ों की क्रिकेट में आमने सामने हुईं हैं और उनमें से मेजबान टीम ने 6 बार बाजी मारी है तो 8 मैच ड्रॉ हुए हैं। ओवरऑल सीरीज की बात करें तो कावी टीम ने भारत में 10 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें से 8 बार भारत ने जीती हैं। इस टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए बीसीसीआई के सभी अधिकारियों सहित भारत के तमाम पूर्व कप्तान भी मौजूद रहेंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर और अजहरुद्दीन भी शामिल हैं। वहीं, कपिल देव, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी मैदान पर मौजूद रहेंगे। बीसीसीआई इन सभी को सम्मानित करेगा।