नई दिल्ली, कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड और आईएसआई एजेंट शमसुल होदा ने नेपाल पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शमसुल होदा सहित तीन अन्य आरोपियों को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है। शमसुल होदा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। होदा को भारतीय खुफिया एजेंसियों के दबाव में दुबई से नेपाल लाया गया था। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ, आईबी एनआईए की टीमें कई दिनों से नेपाल में मौजूद थीं।
एनआईए, रॉ और सीबीआई की टीम आतंकी होदा से पूछताछ के लिए नेपाल पहुंच चुकी है. आतंकी शम्स—उल—होदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है और उसी के इशारे पर उसने दुबई में बैठकर पुखरायां रेल हादसे को अंजाम दिया जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
बताया जा रहा है कि नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू प्रत्यर्पित किया गया है. दरअसल नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था. इस ऑडियो क्लिप से कानपुर रेल हादसे की साजिश का खुलासा हुआ था. इस ऑडियो क्लिप को नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं.
इस मामले में एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं. गिरफ्तार शम्स—उल—होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. 21 अक्टूबर को कानपुर के पास पुखरायां में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस हादसे में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसा इतना भयानक था कि बचाव दल को शवों को बाहर निकालने में 72 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा था.