कानपुर, विमान सेवा कानपुर से दिल्ली के लिये आज से शुरू हो गयी। दो साल से अधिक समय बाद आज फिर से शुरू हुई विमान सेवा के तहत दिल्ली से चला विमान आज दोपहर बाद एक घंटे विलंब से कानपुर के अहिरवां हवाई अड्डे पर उतरा।
एयर इंडिया की एलाइंस एयर का 72 सीटर विमान अभी सप्ताह में तीन दिन चलेगा, एक जनवरी से इस विमान को एक दिन और बढ़ा दिया जायेगा। दिल्ली से इस विमान से कानपुर आये केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के बाद हवाई यातायात में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट हुई थी जो अब पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विमान और पायलट की उपलब्धता बढ़ने के साथ साथ यात्रियों की सुविधायें और बढ़ाई जायेगी। इसके साथ ही दिल्ली कानपुर दिल्ली की यह विमान सेवा जो अभी सप्ताह में तीन दिन के लिये है इसे एक जनवरी 2017 से सप्ताह में चार दिन के लिये बढ़ा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अब क्षेत्रीय स्तर पर अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा और अधिक से अधिक शहरों को वायु सेवा से जोड़ेगा। एयर इंडिया इसके लिये अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है और अब यह फायदे में आ गयी है। सिन्हा ने कहा कि करीब दो साल बाद कानपुर से विमान सेवा की फिर से शुरूआत की जा रही है और अगर यात्रियों की उपलब्धता रही तो कानपुर से मुंबई विमान सेवा भी भविष्य में शुरू की जा सकती है। इसके अलावा अधिक यात्री होने पर कानपुर के लिये निजी विमान सेवाओं से भी बात की जा सकती है।
आज कानपुर दिल्ली कानपुर विमान सेवा की शुरूआत के समय अफरातफरी मच गयी जब कानपुर से भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी को सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डे के अंदर जाने देने में हीला हवाली की। इसके बाद तुरंत शहर के जिलाधिकारी को बुलाया गया और वह जोशी को अंदर लेकर गये।