कानपुर- ​निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरी, 100 से ज्यादा मजदूर दबे, 20 की मौत

kanpurकानपुर,  निर्माणाधीन इमारत गिरने से 100 से अधिक मजदूरों के दबने की खबर है. अभी तक 2० शव निकाले जा चुके हैं.

जाजमऊ इलाके में बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई है. अभी तक 20  मजदूरों की मौत हुई है.  राहत कार्य के लिए सेना की टीमें भी पहुंच गई हैं. उन्होंने पूरे इलाके को सील करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, सपा के नेता मेहताब आलम की टेनरी का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान अचानक धमाके के साथ बिल्डिंग गिर गई. इस कारण आसपास के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के अनुसार उस समय करीब 100 से ज्यादा मजदूर बिल्डिंग में काम कर रहे थे.

मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अफसर पहुंच गए हैं.  राहत कार्य शुरू हो गया है. वहीं स्थानीय लोग भी अपने स्तर से राहत कार्य चला रहे हैं. एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

 

Related Articles

Back to top button