कानुपर में चप्पल फैक्ट्री में लगी आग से 40 लाख का नुकसान

कानपुर, उत्तर प्रदेश में कारपुर के चकेरी क्षेत्र में रबड़ की चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कर्मचारी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्वालटोली निवासी जहीर अहमद की चकेरी के जाजमऊ स्थित हिन्दुस्तान कम्पाउंड में रबर की चप्पल फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते वहां रखे माल में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल आग को देखकर सभी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग से 40 लाख से अधिक का माल जलकर माल खाक हो गया है।

Related Articles

Back to top button