कानून भी नहीं दे सकता इस हीरे चुराने वाले को सजा,ये है बड़ी वजह…
March 7, 2019
नई दिल्ली,चूहें कभी मुफ्त की सरकारी शराब गटक जाते हैं तो कभी एटीम में पड़े लाखों नोट कुतर डालते हैं. इन पर कोई केस भी नहीं हो सकता. ताजा मामला एक हाई प्रोफाइल चोरी का है. बिहार में एक जूलरी शॉप से लाखों रुपये के हीरे गायब हो गए थे. दुकान के कर्मचारियों पर शक की सुई थी. पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन जब भेद खुला तो सभी दंग रह गए. दबी जुबान में सभी को हंसी भी आई.
ज्वैलरी शॉप में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दुकान के स्टॉक से हीरों की ज्वैलरी गायब मिली. दुकान के मालिक को अपने कर्मचारियों पर शक हुआ लेकिन सभी ने अपने आप को बेगुनाह बताया. इसके बाद पटना के बोरिंग रोड स्थित इस ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में ‘ज्वैल थीफ’ चूहे निकले. दुकान के किसी छोर से अंदर आए चूहे सीसीटीवी में हीरे की ज्वैलरी उड़ाते पकड़े गए. चूहे बड़ी आसानी से ज्वैलरी के पॉकेट को अपने मुंह में दबा कर ले जाते दिखे और इसकी भनक किसी को नहीं लगती.
पता चला कि हीरे चुराने के बाद चूहा दुकान की फॉल्स सीलिंग में जा घुसा है, जिस कारण हीरा नहीं मिल सका है. दुकान मालिक के मुताबिक हीरे की खोज जारी है. ये पूरा खेल दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.वैसे बिहार में चूहों को लेकर कोई ये पहला मामला नहीं है, जिसने सुर्खियां बटोरी हो. इससे पहले भी बिहार में चूहे बांध तोड़ने से लेकर सरकारी फाइल खाने और शराब गटकने के लिए बदनाम हो चुके हैं.