Breaking News

काबुल में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित- सुषमा स्वराज

नई दिल्ली,  काबुल विस्फोट पर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह हुए विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। सुषमा ने सोशल मिडिया पर ट्वीट कर कहा, भगवान की कृपा से काबुल विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट वजीर मोहम्मद अकबर खान क्षेत्र में हुआ। यह अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है जहां विभिन्न दूतावास हैं। यह विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जबरदस्त कार बम विस्फोट होने की खबर है।

यह विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ। अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 50 लोग हताहत हुए हैं। अफगान मीडिया के अनुसार, इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। विस्फोट से भारतीय दूतावास के भवन की खिड़कियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।