काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में मारे गए लोगों में कम से कम 28 तालिबान के सदस्य थे। मीडिया ने शुक्रवार को तालिबान के एक अधिकारी का हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
गुरूवार को काबुल हवाई अड्डे और उसके बाहरी इलाके को निशाना बनाकर कम से कम चार विस्फोट किए गए। इस्लामिक स्टेट खुरासान आतंकवादी समूह ने कथित तौर पर हमलों की जिम्मेदारी ली है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार इन विस्फोटो में कम से कम 103 लोगों मारे गए है। इसमें 90 अफगानिस्तान के नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। जबकि अन्य मीडिया ने 150 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट दी हैं।