Breaking News

काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा चुनाव: अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताक़त से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, “चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।”

उन्होंने कहा, “ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे।”

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीख़ की घोषणा कर दी, जिसमें मतदान पाँच फरवरी को होगा और नतीजे आठ फ़रवरी को आयेंगे।