नई दिल्ली, काम नहीं करने वाले अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए मोदी सरकार ने पहली बार 33 राजस्व अधिकारियों को एक साथ काम में कोताही बरतने के आरोप में समय से पहले रिटायरमेंट दे दिया है, इनमें ग्रुप ए के सात अधिकारी भी शामिल हैं।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों के दौरान विभागीय कार्रवाई के तहत 72 अधिकारियों को बर्खास्त किया जा चुका है जिसमें ग्रुप ए के 6 अधिकारी भी शामिल हैं। इस बयान में कहा गया है, यह धारणा आम हो चुकी है कार्य नहीं करने वाले टैक्स अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, लेकिन वर्तमान सरकार इस धारणा को बदलने के लिए कई कदम उठा रही है। पहली बार राजस्व सेवा के 33 अधिकारियों सहित ग्रुप ए के सात अधिकारियों को सीसीएस (पेंशन) नियम की धारा 56 (जे) के तहत खराब प्रदर्शन करने करने के आधार पर समय से पहले रिटायरमेंट दे दिया गया है।