कारगिल शहीद राम समुझ यादव को, अखिलेश यादव ने दी एेसे श्रद्धांजलि…


आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शहीद राम समुझ यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आजमगढ़ के ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर में शहीद राम समुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर उन्होने शहीदों की स्मृति मे आयोजित शहीद मेले का उद्घाटन किया। अखिलेश यादव ने वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी को सम्मानित किया।
