कारगिल शहीद राम समुझ यादव को, अखिलेश यादव ने दी एेसे श्रद्धांजलि…
August 30, 2017
आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शहीद राम समुझ यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आजमगढ़ के ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर में शहीद राम समुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर उन्होने शहीदों की स्मृति मे आयोजित शहीद मेले का उद्घाटन किया। अखिलेश यादव ने वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शहीद राम समुझ अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते फौज में शामिल हुये। वे देश के सबसे खतरनाक सीमा क्षेत्र सियाचिन पर कारगिल युद्ध के दौरान देश की सुरक्षा करते हुये शहीद हो गये। बेहद कम उम्र में जोखिम उठाकर अपनी शहादत देने वाले राम समुझ जी सहित सभी फौजियों पर हम समाजवादियों को गर्व है। शहीदों का नमन हमारा सौभाग्य है।
अखिलेश यादव ने आज कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि देश के सीमा की चौकसी करते हुये फौजियों का जीवन हमेशा संकट में रहता है। जबकि दुनिया के कई ऐसे देश है जहां पड़ोसी देश उनकी तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी नही कर सकता। जर्मनी 9 देशो से घिरा है फिर भी सुरक्षित हैं जबकि हमें हमेशा मुकाबला करना पड़ता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में सीमा सुरक्षित है तो उसकी बड़ी वजह गांवों के बच्चों का भारी संख्या में फौज में शामिल होकर देश की सुरक्षा करना है। किसान अनाज पैदा कर लोगों का पेट भरता है और किसानों के बेटे सीमा की निगरानी कर लोगों की सुरक्षा कर रहे है। फौज में ज्यादातर जवान गांव के किसानों के बेटे है।