कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी दारोगा को जेल

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में वांछित दरोगा राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार देर रात रिमांड मजिस्टेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जिले भेज दिया गया। गौरतलब है कि कैन्ट और रामगढ ताल थाने की पुलिस ने दोनो को उस समय गिरफतार किया गया जब वे कोर्ट में समर्पण करने गोरखपुर आये हुए थे। दोनो को 14 दिन को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर देर रात जेल भेज दिया गया।

मिर्जापुर जिले के कोतवाली थाने के पचेर गांव का रहने वाला मनीष हत्याकांड में हत्यारोपित दरोगा राहुल दुबे और गाजीपुर जिले के सैदपुर भटौली गांव का सिपाही प्रशांत कुमार यादव समेत छह पुलिसकर्मी पर एक लाख का इनाम घाेषित था जिसमे दो की पहले गिरफतारी हो चुकी है जबकि दो अभी भी फरार हैं। फरार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए गोरखपुर-कानपुर पुलिस की 16 टीमें लगायी गयी हैं।

Related Articles

Back to top button