कार की चपेट में आने से हुई चार लोगो की मौत…

प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग से सटे गाँव में शनिवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार कार से कुचल जाने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र ने बताया कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग के किनारे महकनी गाँव में एक पेड़ के नीचे ममता देवी (30), गुड़िया देवी (32) उसका बेटा नीरज (05) और सुमन (40) बैठी थीं, तभी लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार उन चारों को कुचलती हुई पेड़ से टकराकर पलट गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मिश्र ने बताया कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button