कार पलटने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़, राजस्थान मेँ चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक कार के पलटने से तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि कल देर रात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीतलाइ गांव के समीप डिवाइडर पर चढ़कर एक कार पलट जाने की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार पांच युवको को घायलावस्था में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल पहुचाया जहाँ चिकित्सको ने तीन युवकों रघुनाथसिंह,गौरव अग्रवाल एवं सावरिया सोमानी को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को उपचार के लिए भर्ती किया।

सभी छात्र चित्तौड़गढ़ के निवासी होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए थे जिसके कारण हादसे की सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता एवं पदधिकारी अस्पताल पहुच गए। बताया गया कि सभी छात्र कल छुट्टी मनाने उदयपुर गए थे जहां से लौटते समय ये हादसा हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर लिया है।

Related Articles

Back to top button