कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत ,85 घायल..

काबुल,  अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत के कलात-ए-गिलजे शहर में गुरुवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गये और 85 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमला खुफिया सुरक्षा कार्यालय अफगान नेशनल डायरेक्टरेट को निशाना बनाकर किया गया।

स्थानीय अधिकारियों और लोगों के हवाले से आयी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कार्यालय क्षेत्र से लगे जाबुल प्रोविंशियल होस्पिटल भी इस विस्फोट की चपेट में आया है।

टोलो न्यूज ब्रोडकास्टर ने जाबुल प्रांत के गर्वनर रामातुल्ला यारमल के हवाले से बताया कि इस घटना में सात लोग मरे गये हैं और 85 अन्य घायल हैं।

इसके पहले अस्पताल के डिप्टी गवर्नर मालिम तवाब ने हताहतों की संख्या की पूरी जानकारी नहीं दी थी लेकिन उन्होंने बताया था कि घायलों

को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और आवश्यकता हुई तो उन्हें कंधार के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जायेगा।

किसी आतंकवादी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Articles

Back to top button