कालाधन रखने वाले परेशान, कुछ राजनीतिक पार्टियां हुईं गरीब- अमित शाह

amit Shahनई दिल्ली, अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से 500-1000 के पुराने नोट पर बैन लगाने के फैसले की तारीफ की है। साथ ही अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वालों पर निशाना भी साधा।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, ”इस फैसले से ईमानदारी से टैक्स देने वाले खुश हैं, सिर्फ काला धन रखने वालों को सदमा लगा है।” बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- ”काले धन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से आम आदमी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।”  इस फैसले पर सवाल उठा रही विरोधी पार्टियों को लेकर शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार के काले धन के खिलाफ इस अहम फैसले से कुछ राजनीतिक दलों को क्यों परेशानी हो रही है, ये हमारी समझ से बाहर है। इस फैसले से राहुल, मुलायम, केजरीवाल और मायावती क्यों परेशान हैं? क्या वे काले धन को सपोर्ट करना चाहते हैं?”

Related Articles

Back to top button