नई दिल्ली, अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से 500-1000 के पुराने नोट पर बैन लगाने के फैसले की तारीफ की है। साथ ही अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वालों पर निशाना भी साधा।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, ”इस फैसले से ईमानदारी से टैक्स देने वाले खुश हैं, सिर्फ काला धन रखने वालों को सदमा लगा है।” बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- ”काले धन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से आम आदमी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।” इस फैसले पर सवाल उठा रही विरोधी पार्टियों को लेकर शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार के काले धन के खिलाफ इस अहम फैसले से कुछ राजनीतिक दलों को क्यों परेशानी हो रही है, ये हमारी समझ से बाहर है। इस फैसले से राहुल, मुलायम, केजरीवाल और मायावती क्यों परेशान हैं? क्या वे काले धन को सपोर्ट करना चाहते हैं?”
मुलायम सिंह, मायावती के इकोनॉमिक इमरजेंसी देश पर थोपने के आरोप पर शाह ने कहा, ”ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार का कदम बीएसपी के लिए इकोनॉमिक इमरजेंसी साबित हो रहा है।” मायावती ने गुरुवार को कहा था कि बीजेपी ने अपना इंतजाम कर लिया तो चुनाव से पहले इकोनॉमिक इमरजेंसी लगा दी। पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC चीफ ममता बनर्जी द्वारा इस कदम को गरीब विरोधी करार दिए जाने पर शाह ने कहा, “यह सिर्फ ममता ही बता सकती हैं कि यह कदम गरीब विरोधी कैसे है।”शाह ने कहा, ‘जिनके पास कालाधन है उन्हें ही परेशानी हो रही है। कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैं। अगर कोई पार्टी इसका विरोध कर रही है तो वह चुनाव में आएं, जनता अपने आप जवाब दे देगी।’
उन्होने कहा कि इससे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। देश के लोग नोटबंदी के फैसले के समर्थन में हैं। इससे काले धन वालों को सदम लगा है। ईमानदार और टैक्स भरने वालों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। जहां से शिकायत आ रही है। वहां सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है। जहां एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं, वहां भी सरकार तुरंत समस्या का समाधाना कर रही है। इससे आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आम लोगों को थोड़े समय के लिए दिक्कत जरूर होगी, लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा। इससे महंगाई कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।’