काला धन वापस लाने की गति बढ़ाई जाए: योग गुरु रामदेव
May 16, 2016
नई दिल्ली, योग गुरु बाबा रामदेव ने सत्ता में दो वर्षो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यो पर संतोष जताते हुए कहा कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया जाना चाहिए। समाचार चैनल इंडिया टीवी के कार्यक्रम संवाद में शिरकत करते हुए बाबा रामदेव ने मोदी सरकार से किसी तरह के समर्थन से इंकार किया। रामदेव ने कहा, जहां तक इरादे, नीतियां व नेतृत्व की बात है, तो यह सरकार सही रास्ते पर है। मोदीजी दीर्घकालिक नीतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि कम से कम यह सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, काले धन को वापस लाने की गति बढ़ाई जानी चाहिए। सरकार के पास हालांकि तीन साल का वक्त है और हमें इंतजार करना चाहिए। रामदेव ने दावा किया कि बीते दो साल में उन्होंने मोदी सरकार से किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया और जो भी उन्होंने कमाया है, वह उनके प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा, बीते दो साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी। रामदेव ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी अनबन की खबरों को भी साफ किया। उन्होंने कहा, हमारे बीच न कोई अनबन है, न था और न होगा। मैं उन्हें देश का सबसे सफल प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता हूं।