काशी में आज रेल, जल एवं हवाई मार्गों की बेहतरीन कनेक्टिविटी : मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कहा कि काशी में आज रेल, जल और हवाई मार्गों की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। जिसकी वजह से काशी आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होती।

उन्होने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हुआ है। काशी में तमिलनाडु से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की तस्वीर ही बदल दी है। बहुत शीघ्र काशीवासियों को अर्बन रोपवे प्रोजेक्ट का भी उपहार मिलने वाला है। इसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा “ जिस स्थान पर धर्मशाला बनी है, उस स्थान पर दो सौ वर्षों से सोसाइटी द्वारा बाबा विश्वनाथ जी की पूजा-अर्चना के लिए कार्य किया जा रहा था। बीच के कालखंड में कुछ लोगों ने इस स्थान पर अतिक्रमण कर लिया था। मुझे जैसे ही पता चला, मैंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया और स्थान को खाली करवाया। आज भव्य धर्मशाला श्रद्धालुओं के लिए बन गई है। जो भी निवेशक काशी आए हैं, उनको कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित और अच्छी जगह है।”

उन्होने कहा कि यह समारोह ऐसे समय हो रहा है, जब कल से गंगा महोत्सव भी शुरू हो रहा है। देव दीपावली का भव्य आयोजन भी पांच नवंबर को होने जा रहा है। तमिलनाडु और विदेश से आए सभी लोग जरूर अवलोकन करें, आपको अलग अनुभूति होगी।

Related Articles

Back to top button