काशी में कल से शुरू होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

वाराणसी, महादेव की नगरी काशी में 15 से 17 अगस्त तक दुर्गाकुंड स्थित इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान 24 घंटे अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु महोत्सव में शामिल होने आते हैं। प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को सायंकाल संकीर्तन शुरू होगा, जबकि 16 अगस्त को मंदिर परिसर में विभिन्न अनुष्ठान होंगे।

श्री दास ने बताया कि 16 अगस्त को विभिन्न द्रव्यों से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। मंदिर परिसर को 21 से अधिक प्रकार के सुगंधित पुष्पों से सजाया जाएगा। अंतिम दिन, 17 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें महाभोग और दिव्य आरती होगी। जिले के 15 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां देंगे।

Related Articles

Back to top button