काशी विश्वनाथ धाम में दिव्यांग भक्तों के लिए अब विशेष सुविधायें

वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास धाम में दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सहज और सुलभ दर्शन उपलब्ध कराने के लिये निरंतर नए प्रयास कर रहा है। विशेष रूप से, दिव्यांग भक्तों के लिए अब अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पूर्व में उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर करते हुए मंदिर न्यास ने निर्णय लिया है कि यदि कोई दिव्यांग भक्त दर्शन से पूर्व अपनी दिव्यांगता की जानकारी मंदिर प्रशासन को देता है, तो उसे पूर्ण सहयोग और आवश्यक सहायता प्रदान की जाएंगी।
दिव्यांग भक्तों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाती रही है। इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब आवागमन में सहयोग, उचित मार्गदर्शन और आवश्यक साधन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी भक्त अपने आराध्य के दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सभी भक्तों से अनुरोध करता है कि यदि वे स्वयं दिव्यांग हैं या किसी दिव्यांग भक्त के साथ दर्शन के लिए आ रहे हैं, तो कृपया दर्शन से पूर्व मंदिर प्रशासन को आवश्यक जानकारी प्रदान करें, ताकि समय पर और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।