काशी विश्वनाथ धाम” में सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान

वाराणसी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बाबा धाम में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों से त्योहारों के मौके पर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की गई।

‘स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं’ का आह्वान करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नागरिकों को बाजार जाते समय कपड़े या जूट के थैले उपयोग करने और सिंगल यूज पॉलीथिन का विरोध करने की सलाह दी गई। श्री शुक्ला ने कहा कि हमें अपनी शक्ति को पहचानना होगा और आत्मनिर्भरता को अपनाना होगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सिंगल यूज पॉलीथिन के उत्पादन और उपयोग को कम करके हम अपनी भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की सौगात दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button