मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आने वाली फिल्म भूलभुलैया से अपना पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है।
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म भूलभुलैया से पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।कियारा आडवाणी ने इस फिल्म से अपना पहला पोस्टर खुद फैन्स के साथ शेयर करते हुए अपने किरदार पर से पर्दा उठाया। कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर की शुरुआत कियारा आडवाणी की आंखों से होती हैं, जिसमें खौफ साफ-साफ नजर आ रहा है। अपने मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने अपने किरदार से भी पर्दा उठाया। कियारा आडवाणी फिल्म में ‘रीत’ की भूमिका निभा रही हैं। कियारा ने अपने कैप्शन में लिखा, “रीत से मिलिए, बेवकूफ मत बनिए, ये बिलकुल भी स्वीट नहीं है’। ”
गौरतलब है कि भूल भुलैया का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी राजपाल यादव और संजय मिश्रा की अहम भूमिकायें हैं। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।भूल भुलैया 2, 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।