जम्मू, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में कई लोगों के लापता होने की आशंका है।
एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि डच्चन के होंजर गांव में बादल फटा है। 35 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक शर्मा ने यूनीवार्ता से बादल फटने की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, “यह एक सुदूरवर्ती गांव है और इस घटना में लापता व्यक्तियों तथा किसी के हताहत होने का विवरण अभी तक नहीं मिला है।”
श्री शर्मा ने कहा, “गांव में आठ से 10 घर हैं जहां से बादल फटने की सूचना मिली है। बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।”
इस बीच रामबन जिले के गुलाबगढ़ के सुदूरवर्ती इलाके से एक बादल फटने की अपुष्ट सूचना भी प्राप्त हुई है।