नई दिल्ली, नोटबंदी से नुकसान झेल रहे किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलान किया है कि अब किसान 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से खाद और बीज खरीद सकेंगे। सरकार ने यह फैसला फसलों की बुवाई में हो रही देरी के मद्देनजर किया है। दरअसल सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही किसान नोटों की मार के चलते नई फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से जहां उन्हें नुकसान हो रहा है वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कमर भी टूट रही है। सरकार के इस फैसले के बाद किसान अब खाद और बीज खरीद कर नई फसलों की बुवाई कर सकेंगे।