मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने नोटबंदी लागू की है।
सिंह ने गुरुवार शाम जिले के चार्थवाल क्षेत्र में हुई एक रैली को संबांधित करते हुए कहा, नोटबंदी ने किसानों और आम लोगों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी की हैं। मोदी की नीतियां किसान विरोधी हैं और वह किसानों को तबाह करना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि मोदी पहले तो विदेशों से काले धन को वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए और अब नोटबंदी लेकर आ गए। वह गेहूं से आयात शुल्क हटाकर किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है और चुनाव में लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। उन्होंने लोगों से भाजपा को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हराने की अपील की है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जदयू नेता शरद यादव और केसी त्यागी ने भी रैली को संबोधित किया और राजग सरकार की नीतियों पर हमला बोला।