किसानों ने कर दिया पार्क का उद्घाटन, विधायक देखते रह गये

हिसार, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जनजनायक जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के रंग में भंग डालने के सिलसिले की कड़ी में हांसी में एक पार्क का उद्घाटन, जो आज विधायक ने करना था, किसानों ने कल रात ही कर दिया।

आज विधायक विनोद भयाना को उमरा रोड़ पर स्थित लाला हुक्म चंद पार्क में नव निर्माण पार्क का उद्घाटन करने के लिए पहुंचना था। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप खरड के नेतृत्व में किसान कल रात ही पार्क में पहुंच गये। उन्होंने उद्घाटन शिला के पास झंडे लगा दिये। बाद में श्री खरड ने कहा पार्क का उद्घाटन उन्होंने महंत इच्छापूरी से रिबन कटवा कर करवा दिया और शिला पर किसान आंदोलन के झंडे लगा दिये हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जहां पर भी भाजपा-जजपा नेताओं का कोई सरकारी कार्यक्रम होगा तो वह उसका विरोध करेंगे।

Related Articles

Back to top button