लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैंक से पैसा लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर किए गए पुलिस लाठीचार्ज पर गम्भीर रूख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष को निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।
फतेहपुर में पुराने नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर लाइन में खड़े लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। बताया जा रहा है कि बैंक के बाहर नोट बदलने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई लोगों को चोटें आई थी। बैंक से पैसा लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर किए गए लाठीचार्ज पर गम्भीर रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राम किशोर व किशुनपुर के थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव को निलम्बित कर दिया है। पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस का यह कारनामा सामने आया था। बैंक में लाठी भांजने वाला होमगार्ड का जवान गुलाब है। गुलाब के विरूद्ध किशनपुर थाना में कल ही मामला दर्ज कर लिया गया।