Breaking News

किसान ऐसे लेंगे बीजेपी से ‘न्यूनतम समर्थन’ मूल्य के धोखे का बदला: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद मे धोखे से किसान बिल पास करवाने पर को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा है कि किसान किस तरह से बीजेपी से ‘न्यूनतम समर्थन’ मूल्य के धोखे का बदला लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ दो फोटो भी शेयर की हैं जिसमें महिला किसान खर पतवार निकाल रही है, वहीं दूसरी फोटो में पुरूष किसान अपने खेत की खुदाई कर रहा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट मे कहा कि-

भाजपा बताए कि उनके दिखावटी सदस्यता अभियान की तरह MSP पाने के लिए भी कोई मिस्डकॉल नंबर होगा क्या? अब किसान हर गाँव में भाजपा का खेत खोदकर, इन्हें जड़ से उखाड़कर बताएँगे कि कैसे ‘न्यूनतम समर्थन’ के धोखे के बदले वो इनके विरूद्ध ‘अधिकतम विरोध’ कर भाजपा का ही दाना-पानी बंद कर देंगे.