किसान का शव खेत में मिला लहुलुहान, फैली सनसनी

झांसी, उत्तर प्रदेश में झांसी के कटेरा थानाक्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान का शव बुधवार सुबह मिलने से सनसनी फैल गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेरा थानाक्षेत्र के पुखरयां गांव निवासी किसान महेश रैकवार (32) रात को खाना खाने के बाद अपने खेत की रखवाली के लिए गया था। सुबह महेश का शव पत्थर से कुचला हुआ लहुलुहान स्थिति में मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष मृतक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी ,अब परिवार में एक पुत्री ही रह गयी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कटेरा थानाक्षेत्र के पुखरयां गांव में किसान महेश का शव उसके खेत से लहुलुहान अवस्था में बरामद किया गया। महेश के भाई ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का शव जाहिर किया है, जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी मामला दर्ज किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button